गोरखपुर। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, एवं शारदा संगीतालय के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय होली गीत कार्यशाला में तैयार कराए गए। होली गीतों की प्रस्तुति "फगुआ" 14 मार्च को शाम 6.30 बजे गोरखपुर क्लब में आयोजित है। पारम्परिक लोकगीतों को संरक्षित करने के उद्देश्य से संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य एवं लोकगायक राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में चालीस युवा कलाकारों द्वारा उलारा, चहका, चौताल, बैसवारा, चैती फाग जैसे पारम्परिक होली गीतों की प्रस्तुति की जाएगी। इन कलाकारो के साथ परम्परिक वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी/नगर होंगे। यह प्रस्तुति नगर वासियों के लिए एक उपलब्धि होगी।
Comments