28 मार्च को निकलेगी होलिका दहन शोभायात्रा
परंपरागत यात्रा में शामिल होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर। श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति के तत्वावधान में पाण्डेहाता से निकलने वाली "होलिका शोभायात्रा" में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। यह होलिका दहन शोभायात्रा 28 मार्च को निकाली जाएगी। होलिका दहन उत्सव समिति की एक बैठक पाण्डेय हाता में गुरुवार को सम्पन्न हुई। जिसमें बताया गया कि शोभायात्रा 28 मार्च दिन रविवार को सांय 3 बजे से पाण्डेहाता चौक से निकाला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि गोरक्षपीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शामिल होंगे। यात्रा के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा संबोधन के बाद विधि विधान से आरती पूजन कर शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। परंपरागत निकलने वाली यह यात्रा पांडेय हाता से निकल कर घंटाघर, हल्सीगंज, मदरसा चौक, लालडिगगी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, बेनीगंज, चरणलाल चौक, आर्य नगर, बक्शीपुर, नखास, रेती चौक देते हुए पुनः पाण्डेय हाता पहुंच कर संपन्न होगी।
बैठक में ओमप्रकाश पटवा, रामप्रकाश गुप्ता, जयजयराम गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, लौकेश पटवा,आशीष गुप्ता, संदीप शर्मा, विजय पटवा,संजय बरनवाल,राजेश पटवा, लक्षमन शर्मा, शिवम पटवा व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।
Comments