पीएमएसएमए में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 69 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

क्षेत्रीय पीसीपीएनडीटी समीक्षा बैठक के दौरान हुआ जनपदीय स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान

समीक्षा में बैठक में मुखबिर योजना समेत सभी तकनीकी पक्षों के बारे में दी गयी जानकारी



गोरखपुर। क्षेत्रीय पीसीपीएनडीटी की समीक्षा बैठक शहर के एक होटल में बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमें गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडलों के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुखबिर योजना समेत पीसीपीएनडीटी एक्ट के सभी तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर गोरखपुर जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 69 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित किये गये। कार्यक्रम के आयोजक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य की दिशा में इस अभियान और एक्ट दोनों का काफी महत्व है।


गोरखपुर मंडल की जेडी हेल्थ डॉ. रक्षारानी पांडेय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद कुमार ने बताया कि जिले में उन चिकित्सकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है जिनकी बदौलत उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) महिलाओं को चिन्हित कर मातृ-शिशु मृत्यु दर नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। प्रत्येक महीने की नौ तारीख को पीएमएसएमए दिवस का आयोजन होता है जिसके जरिये गर्भवती की जांच निःशुल्क की जाती है और उचित परामर्श भी दिया जाता है।


आयोजन के दौरान सम्मानित होने वालों में महिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माला सिन्हा, कैंपियरगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. भगवान प्रसाद, पिपरौली सीएचसी अधीक्षक डॉ. निरंकेश्वर राय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय कुशवाहा, डॉ. मनीष चौरसिया, डॉ. नंद लाल कुशवाहा, डॉ. सतीश सिंह, डॉ. हरनप्रीत जोगिंदर पाल, डॉ. शालिनी, निजी चिकित्सक डॉ. अरूणा अग्रवाल, डॉ. शोभा अग्रवाल, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, एनएचएम से सूर्य प्रकाश मौर्य, पवन कुमार गुप्ता और सुरेश चौहान समेत कुल 69 लोग शामिल रहे। 


कार्यक्रम को बस्ती के एडी हेल्थ डॉ. सीके शाही ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन गोरखपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया डॉ. आलोक पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर डॉ. नरेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. आईबी विश्वकर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज डॉ. एके श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Comments