251 निशान के साथ निकली श्री श्याम यात्रा, भजनों पर झूमे भक्त



गोरखपुर। श्री श्याम मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री श्याम निशानयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रेती चौक स्थित संकट मोचन काली बाड़ी मंदिर से फाल्गुन एकादशी, गुरुवार को 251 निशान के साथ श्री श्याम यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा प्रातः आठ बजे श्री श्याम मंदिर, कालीबाड़ी से निकाली गई जो गीता प्रेस, लालडिग्गी, साहेबगंज, इस्माइल पुर, चौराहया  गोला, बक्शीपुर, नखास देते हुए पुनः कालीबाड़ी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग श्री श्याम की जयघोष करते चल रहे थे।



कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे मंदिर से 251 निशान पूजन से की गई। इसके बाद निशान यात्रा बैंड, घोड़ी व भजन मंडली के साथ निकाली गई। जिसमें श्यामप्रेमी सपरिवार बाबा के भजन गाते व झूमते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का स्वागत रास्तेभर पुष्पवर्षा, प्रसाद व जलपान के द्वारा भक्तों और मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा किया गया। भक्ति में सरोबार, अबीर गुलाल व पुष्पवर्षा के बीच पूरा दृश्य खाटूधाम निशानयात्रा जैसा लग रहा था।

रश्मि के भजनों पर झूमे लोग

सायं काल के भजन संध्या कार्यक्रम में जयपुर से आयी सुप्रसिद्ध भजन गायक रश्मि ओझा ने अपने भजनों से श्री श्याम भक्तों को खूब रिझाया। भजनों की प्रारंभ कनक गोयनका द्वारा सपरिवार ज्योत स्थापना के साथ शुरू हुआ। जिसमें स्थनीय कलाकारों ने अपने भजनों से दरबार मे आये भक्तो को भावविभोर कर दिया। उसके बाद जयपुर से आयी सुप्रसिद्ध भजन गायक रश्मि ओझा ने अपने भजनों.खाटूवाले खाटू बुला, आयो रे फागुनियो चालो रे., एक आस तुम्हारी है... गीत संगीत से पूरा वातावरण श्याममय कर दिया और सभी झूम उठे। ज्योत दर्शन की लंबी कतार के बीच सवामनी भोग,छप्पन भोग भी लगाया गया तथा फूलो की होली और आरती के बादरात्रि में कार्यक्रम का समापन हुआ कोरोना बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजन को स्वरूप दिया गया था।

कार्यक्रम में सजन जालान, मुकुंद गोयनका, निर्मल जालान, संतोष अग्रवाल, वेदप्रकाश, अमित जगनानी, अभय अग्रवाल, सुधीर टिबड़ेवाल, रामअवतार, राजा, विनोद बुधिया, दुर्गेश बजाज, महेश गर्ग, प्रमोद चोखानी, अनुराग, पंकज, दीपक, जयप्रकाश आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Comments