नई दिल्ली। प्रधान सेवक ने आज फिर देश का विरोधियों के जुबान पर ताला जड़ दी। सोमवार को जब प्रधानमंत्री दामोदर दास मोदी ने एम्स में कोविड 19 का वैक्सीन लगवा कर यह संदेश दे दिया की भारत में तैयार की गई कोविड 19 का वैक्सीन सौ प्रतिशत सुुरक्षित है। प्रधानमंत्री ने अपने वैज्ञानिक और डाक्टरों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीमित समय में इन्होंने अपनी मेहनत से दुनिया को कोविड 19 से लड़ने की ताकत दी और लोगों को हिदायत दी कि टीका को लगवाएं और नारा दिया " एक साथ हम बनाएं भारत को कोविड 19 मुक्त।
Comments