"जेसीआई गोरखपुर स्वराज" का शपथ ग्रहण समारोह
गोरखपुर। सीनेटर राखी जैन राष्ट्रीय अध्ययक्ष जेसीआई इंडिया के नेतृत्व में गुरुवार को "जेसीआई गोरखपुर स्वराज" का शपथ ग्रहण समारोह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेसीआई सीनेटर राखी जैन राष्ट्रीय अध्ययक्ष जेसीआई इंडिया रही व विशिष्ट अतिथि जेसीआई सेन गुरदीत ऐस सामे प्रांतीय अध्यक्ष जोन 3 रहे।
जेसी राखी जैन ने जेसीआई गोरखपुर स्वराज के समाधान प्रोजेक्ट जिसमें कि फैब्रिकेटेड टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में गरिमा प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि ने जेसीआई गोरखपुर स्वराज की कार्यप्रणाली की प्रक्रिया प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने जेसीआई गोरखपुर स्वराज की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह को शपथ दिलवाई और अध्यक्ष जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी मेंबर और बोर्ड मेंबर्स को शपथ दिलवाई। विशिष्ट अतिथि मधु सर्राफ जी ने भी जेसीआई गोरखपुर स्वराज की सराहना करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय मे इसने अपना एक मुकाम बना लिया है विशिष्ट अतिथि संगीता बथवाल जी ने भी जेसीआई गोरखपुर स्वराज का हमेशा साथ देने की बात कही अंत में संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल ने सभी अतिथियों और सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।उक्त सभी जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी डॉ निशी अग्रवाल ने दी।
Comments