श्रीराममन्दिर निर्माण के लिए समर्पण है जारी



श्रीराममन्दिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में पूर्व मंत्री चन्द्रा किशोर की पत्नी राज्य महिला आयोग उ0 प्र0 की सदस्य अर्चना चंद्रा जी ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु एक लाख ग्यारह हजार सौ रूपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में प्रदान किया। साथ ही पूरे परिवार के सदस्यों द्वारा भी समर्पण राशि दी गई।



वही विकास नगर में आज स्व शिवपूजन जायसवाल के पुण्यतिथि पर उनके पुत्र कमलेश जायसवाल व माता शकुंतला देवी सहित पूरे परिवार के सदस्यों की तरफ से एक लाख पचास हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में समर्पित किया।।उक्त अवसर पर दुर्गा राय,सुनील चौधरी,प्राण तिवारी आदि उपस्थित रहे।।

Comments