गोरखपुर। स्वर गुंजन संस्था की ओर से डॉ. रवींद्र श्रीवास्तव "जुगानी भाई", उर्मिला शुक्ला और राकेश चन्द्र श्रीवास्तव को सरस्वती सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन की ओर से 16 फरवरी 2021 मंगलवार को तारामंडल स्थित अम्बे पैलेस के सभागार में अपरान्ह 3 बजे आयोजित एक संस्कृत कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी लोक साहित्य एवं लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉ. रवींद्र श्रीवास्तव "जुगानी भाई" को (लोक साहित्य), उर्मिला शुक्ला को (लोक संगीत) और राकेश चन्द्र श्रीवास्तव को लोक संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी स्वर गुंजन के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी लोक गायक राकेश उपाध्याय ने दी है।
Comments