भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण का क्रम है जारी

प्रधानाचार्य राहुल मणि त्रिपाठी ने पूरे उत्साह के साथ समर्पण किया राशि



गोरखपुर। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का क्रम लगातार जारी है इसी क्रम में रविवार को दिव्य नगर निवासी प्रधानाचार्य राहुल मणि त्रिपाठी उनके भाई चंद्रचूर मणि त्रिपाठी समेत पूरे परिवार ने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अपना समर्पण विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री परमेश्वरजी जी की उपस्थिति में जिला अभियान प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी गोरखपुर महानगर दक्षिणी भाग एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख डॉ डीके सिंह को सौंपा।

समर्पण से आनंदित परिवार के सभी सदस्यों ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने धनराशि ऑनलाइन ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की है और पुनः आज अपना समर्पण राम के चरणों में चेक के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को अर्पित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज हम सब को यह दिन देखने को प्राप्त हो रहा है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारी आंखों के सामने भव्य मंदिर बनाने वाला है। अतः इस समय को संजोने के लिए अपनी स्मृतियों में रखने के लिए हम अपने स्वेक्षा एवं सामर्थ्य अनुसार समर्पण कर रहे हैं। समर्पण के इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर जी बजरंग दल प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी प्रांत साहसम विषय संपर्क प्रमुख डॉ डीके सिंह नगर निधि प्रमुख चंद्र भूषण, उदय वीर सिंह अरविंद मणि त्रिपाठी उपस्थित थे।



Comments