श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए "भाई" सौपेगा 51 हजार का समर्पण राशि

 


गोरखपुर। अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई ₹51000 का सहयोग प्रदान करेगा यह सहयोग 10 फरवरी को  शाम 7:30 बजे प्रांत प्रचारक सुभाष जी को सुपुर्द किया जाएगाा। इस अवसर पर श्रीराम भजन एवं आरती का आयोजन रखा गया है। जिसमें लोक गायक राकेश श्रीवास्तव भजनों के माध्यम से श्रीराम का गुणगान करेंगे। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप कुमार बनर्जी ने बताया यह कार्यक्रम भाई के संरक्षक श्री मनीष अग्रवाल के आवास स्थित आर्य नगर मांनस टॉकीज के पास संपन्न होगा। 

Comments