अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम का हुआ प्रमोशन, बनाए गए अधीक्षण अभियंता



गोरखपुर। बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात यदुनाथ राम अपने कार्य व व्यवहार एवं कुशल क्षमता की वजह से चर्चा में बने रहे उन्होंने सरकार की मंशा के अनुसार राजस्व वसूली व बिजली चोरी के खिलाफ मॉर्निंग रेड अभियान चलाया । जिसका परिणाम रहा कि राजस्व वसूली में विद्युत वितरण खंड द्वितीय प्रथम स्थान पर रहा। वही एकमुश्त समाधान योजना का भी खूब उन्होंने व्यापक प्रचार प्रसार किया जिससे तमाम उपभोक्ताओं ने इस योजना में अपना पंजीकरण करा कर लाभ लिया।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने 15 अधिशासी अभियंता का पदोन्नति करते हुए उन्हें अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया।

आपको बता दें कि विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम को अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रमोशन हुआ।

यदुनाथ राम के अधीक्षण अभियंता बनने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दिया । मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने अपने कार्यकाल के दौरान वैश्विक आपदा कोरोना कॉल के दौरान तमाम गरीब बेसहारा जरूरतमंद के लिए लंच पैकेट खुद अपनी मौजूदगी में तैयार करा कर गाड़ी में लादकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया। इस दौरान लोगों को विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसको लेकर लगातार सभी फीडर की निगरानी करते रहे ।उपभोक्ताओं की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से लिया और हर किसी की मदद बिना किसी भेदभाव किया। आपने कार्यों की वजह से बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र पर ऐसे मृदुल भाषी अधिकारी की सभी ने खूब प्रशंसा की । चाहे वह उच्च पद पर तैनात अधिकारी हो या निचले स्तर का चपरासी हो सभी ने अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम के व्यवहार के कायल हुए हैं उनके प्रमोशन पर सभी ने खुशी जाहिर की है।

Comments