आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर शनिवार रात गोरखपुर की ओर से आ रहे मजदूरों से भरा मैजिक ट्रक से टकरा गया। हादसे में देवरिया निवासी ट्रक चालक और वाराणसी निवासी एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मैजिक सवार एक मजदूर ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकालने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी ट्रक चालक विपिन चौहान(25) और मैजिक सवार वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के कादीपुर निवासी सुक्खू मिस्त्री(60) पुत्र बोरड़ की मौके पर मौत हो गई।
वहीं, देवरिया जिले के डुमरी निवासी ट्रक सवार खलासी धर्मेंद्र(22) पुत्र रामदास गोंड और अकरम(22) पुत्र इम्तियाज घायल हो गए। वहीं, मैजिक सवार चार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जिला अस्पताल में मैजिक सवार रोहनिया थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव (वाराणसी) निवासी रमेश भारती(60) की भी मौत हो गई।
मैजिक सवार अन्य घायलों में दिलीप पटेल(22) पुत्र छेदीलाल, तेज बहादुर(26) पुत्र सुकू बिंद, बृजेश(32) पुत्र सोमारो सभी निवासी रोहनिया वाराणसी, प्रदीप पटेल(21) पुत्र मुन्नीलाल निवासी सुंदरपुर लंका वाराणसी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मैजिक सेवर सवार सभी मजदूर गोरखपुर में एक मकान का निर्माण कर रहे थे। मजदूरी कर अपने गांव वापस जा रहे थे।
Comments