अपनी जान जोखिम में डालते हुए घरों को करते हैं रोशन : वसुंधरा सिंह
गोरखपुर। जेसीआई स्वराज के तत्वधान में सोमवार को बिजली विभाग के 30 कर्मचारियों का सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी बिजली विभाग के लाइनमैन को प्रशस्ति पत्र् देखकर उनका सम्मान बढ़ाया। इस दौरान वसुंधरा सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग केे कर्मचारी ये हमारे समाज के ऐसे हीरो हैं जिनके बारे में कभी बात नहीं होतीी। जो रोज अपनी जान खतरे में डालते हैं हमें रोशनी देने के लिए, संस्था की सहसचिव जेसी निशा गोयल और एडिटर जेसी सोनी राय ने सभी लाइनमैन को गिफ्ट दिए। इस कार्यक्रम की संयोजिका जेसी श्रुति अग्रवाल और जेसी दिशा ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उक्त सभी जानकारी संस्था की मीडिया इंचार्ज जेसी डॉ निशी अग्रवाल ने दी।
Comments