गोरखपुर। आबकारी विभाग ने कैम्पियरगंज में छापेमारी के दौरान नकली शराब बनाने के अवैध धंधे का किया खुलासा। जिसके तहत विदेशी ब्रांडेड शराब के 1950 ढक्कन एंव देशी शराब के 17000 ढक्कन,नकली क्यूआर कोड और बनायी गयी नकली शराब एंव 50 लीटर स्प्रिट बरामद किया। दबिश के दौरान नकली शराब बनाने का एक आरोपी भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
अवैध नकली शराब का कारोबार एक निजी मकान में होता था। सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी में आबकारी इंस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी ,मिथिलेश कुमार एंव अरविंद सिंह संयुक्त रूप से शामिल रहे। वही गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी को आबकारी टीम ने कैंपियरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Comments