गोरखपुर महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का सम्मान

गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर शारदा संगीतालय द्वारा प्रस्तुत विवाह संस्कार गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए किया सम्मानित 



गोरखपुर। लोकगायिका स्व. मैनावती देवी श्रीवास्तव द्वारा स्थापित शारदा संगीतालय द्वारा गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुत विवाह संस्कार गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रतिभागी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रूप कुमार बनर्जी तथा विशिष्ट अतिथि कनक हरि अग्रवाल थे। 



सम्मानित होने वाले कलाकारों में अर्पिता सिंह, उर्वशी श्रीवास्तव, अंजना लाल, प्रिम्बदा त्रिपाठी, सीमा राय, सलोनी मिश्रा,कनिष्का श्री अग्रवाल,नीरज सिंह,विभा सिंह,साधना चतुर्वेदी, नवीन सिंह,नीतू सिंह,नीरज सिंह,स्वीटी सिंह,नीलू मधेशिया, अवंतिका दुबे प्रमुख रही, इस अवसर पर प्रमिला दुबे,मानवेन्द्र त्रिपाठी,डॉ निशि अग्रवाल,विजय शंकर विश्वकर्मा, राकेश मोहन आदि  उपस्थित थे। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया तथा आभार ज्ञापन राकेश श्रीवास्तव ने किया।

Comments