अतुल सराफ ने दिलाई फर्ज और गोपनीयता की शपथ


जेसीआई गोरखपुर मिटाउन का 32 वा शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2021


गोरखपुर।  जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा 2021का शपथ ग्रहण समारोह एवं पुरस्कार वितरण शुक्रवार को विजय चौक स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व व्यवसायी अतुल सराफ एवं विशेष अतिथि के रुप में संस्थापक अध्यक्ष विजय मतनहेलिया जी एवं पूर्व अध्यक्ष जेसी  नवीन के अग्रवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्ष 2020 के अध्यक्ष जेसी पीयूष जैन ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके किया गया, 2020 के सचिव नवीन पालड़ीवाल ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की, 2020mñmm। के अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल सर्वप्रथम शपथ दिलाई गयी , अध्यक्ष 2020 द्वारा जेसीआई की कॉलर पहनाकर अध्यक्ष 2021 का स्वागत किया गया, चैयरपर्सन के रूप में जेसीरेट आकांक्षा मोदी एवम चेयर सेकेटरी के रूप में जेसीरेट अनिता बरनवाल को सपथ दिलाई गई, उसके बाद अध्यक्ष 2021 ने अपने सभी संचालक मंडल सदस्यों को शपथ दिलाई , वर्ष 2021 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिडटाउन के इतिहास में 2021 का सूर्य प्रखरतम दिव्यता के साथ मील का पत्थर स्थापित कर सकता है बस आ आप सबके हृदय से साथ किआवश्य्कता है,  विश्वास है कि वर्ष 2021 में हम सभी मिलकर जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन  का परचम सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने में निश्चित रूप से सफल होंगे, उन्होंने कहा कि वर्ष पर्यंत जेसीआई गोरखपुर मिटाउन समाज के सामने कुछ ऐसा करके दिखाएंगे जिससे कि संस्था का नाम हो।

वर्ष 2020 में जेसीआई गोरखपुर मिटाउन के सदस्यों द्वारा किये गए  सराहनीय कार्य को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रमुख रुप से सर्व श्रेष्ठ जेसी सदस्य, सर्वश्रेष्ठ अध्याय अधिकारी सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ नवीन जैसी, सर्वश्रेष्ठ नवीन जैसी रेट, कुबेर श्री अवार्ड,  उपस्थिति अवार्ड, एक्सीलेंस अवार्ड 2020 शामिल रहे ,

कार्यक्रम संयोजक आदित्य रुंगटा ,मोहित मित्तल जेसीरेट सीमा सोंथालिया एवम जेसीरेट संगीता रुंगटा ने सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी श्री अतुल सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका हृदय सदैव जेसीज के लिए समर्पित है, वह समय-समय पर हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे, जेसीआई गोरखपुर मिटाउन के 32 वर्ष पर वह अपने आप को और भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,उन्होंने विश्वास जताया कि जीसीआई गोरखपुर में हूं आगे भी समाज सेवा के  बहुत से प्रकल्प करता रहेगा,।

विशिष्ट अतिथि संस्थापक अध्यक्ष विजय मतनहेलिया जी ने 2021 की टीम को शुभकामना दी एवं उन्हें सदैव आगे बढ़ने की बात कही,  विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जैसी नवीन के अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीसीआई व्यक्तित्व विकास का संगठन है, यह हमेशा से उत्कृष्ट कार्यों को अंजाम देते आया है हमें विश्वास है कि इस वर्ष अपने उत्कृष्ट कार्यों से जेसीज को एक नई पहचान को प्राप्त करेगा , सभा के अंत में वर्ष 2020 के अध्यक्ष पीयूष जैन ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया,  संस्था के वर्ष 2021 के सचिव जेसी आयुष गर्ग ने सभा में आए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसपंर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने दी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेसी नितेश पोद्दार, जेसी पुनीत अग्रवाल, जेसी गौरव जिंदल,जेसी विवेक अग्रवाल, जेसी विनीत पोद्दार, जेसी हिमांषु अग्रवाल, जेसी नवीन पालड़ीवाल, जेसी गौरव जालान, जेसी गौरव जैन, जेसी बिट्टू जालान, जेसी मयंक मित्तल, जेसी मोहित मित्तल, जेसी आदित्य रुंगटा, जेसी रजत लाठ, जेसी किशन अग्रवाल, जेसी अभिनव अग्रवाल, जेसी प्रांजल त्रिपाठी ,जेसी सौरभ अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तवा, अनुपम अग्रवाल, जेसी जतिन अग्रवाल, जेसी अमित  टिबरेवाल, अभिषेक सिंघनिया, जेसी अभिषेक अग्रवाल, शामिल थे।

Comments