"जय हिन्द" की नारा बुलंद करने वालें को दीपांजलि से किया नमन

 नेताजी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता : डा. रुप



गोरखपुर 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती आधारशिला संस्था द्वारा नथमलपुर , गोरखनाथ स्थित इन्दिरा चिल्ड्रेन अकादमी के सभागार में मनाया गया ।

अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष एवं पार्षद राधेश्याम रावत , अध्यक्ष वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा रुप कुमार बनर्जी ,संरक्षक चन्दर प्रकाश गर्ग , पूर्व वायुसेना अधिकारी प्रेम नारायण श्रीवास्तव , वरिष्ठ नाट््य अभिनेता तमाल आचार्य ने समाज सेविका श्री मती चैता ली बनर्जी ने एवं दीप प्रज्वलित किया ।

अपने सम्बोधन में डा रुप ने कहा कि नेताजी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता । नेताजी स्वाधीनता आन्दोलन के सबसे अग्रणी योद्धा थे और सदैव रहेंगे ।

पूर्व वायुसेना अधिकारी प्रेम नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाष जी में एक अद्भूत नेतृत्व क्षमता ,वाणी में तेज और शरीर में अदम्य फूर्ती थी ।भाजपा उपाध्यक्ष एवं पार्षद राधेश्याम रावत ने कहा युवाओं को नेताजी सुभाष जी के कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए । तमाल आचार्य ने कहा कि सुभाष बाबू सच्चे रुप में देश सेवा थे ।

इस दौरान उपस्थित लोगों ने मिलकर 125 दीप जलाया ।

कार्यक्रम का संचालन अनिता रानी ने किया ।

कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश गर्ग, डा प्रशान्त चटर्जी, संगीता राय, सारिका राय, विरेन्द्र पाल, संगीता त्रिपाठी, विनय शर्मा, संजय पांडे, प्रखर अग्रवाल, सुब्रत कुमार, आर बी श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Comments