स्वतंत्रता में अनुशासन नहीं है तो वह स्वतंत्रता निरंकुश



गोरखपुर। पक्कीबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्ट देवेंद्र गोस्वामी (डिप्टी रजिस्ट्रार मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर) ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पश्चात गणतंत्र दिवस की आवश्यकता इसलिए हुई, क्योंकि यदि स्वतंत्रता में अनुशासन नहीं है तो वह स्वतंत्रता निरंकुश हो जाती है। अनुशासन जितना व्यक्तिगत जीवन के लिए जरूरी है उतना ही राष्ट्र जीवन के लिए भी जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के भैया बहनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का अनुशासन व्यवहार देखकर मन प्रसन्न हो गया है। उन्होंने छात्र छात्राओं से आग्रह किया की आप सभी मर्यादा में रहकर अपनी अभिव्यक्ति को रखिएगा। उन्होंने आधुनिक युग में अभिव्यक्ति के सही मायने भी समझाए।



विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सरदार सिंह चौहान (डिप्टी कमांडेंट एस.एस.बी) ने कहा कि आज हम सभी 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं आज के दिन हम सभी प्रतिज्ञा लेते हैं कि अपने संविधान में लिखिए नियमों की रक्षा और सुरक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भावी पीढ़ी को मानसिक व शारीरिक रूप से परिपक्व बना रहे हैं वे सभी आचार्य बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा 15 अगस्त 1947 से 26 जनवरी 1950 तक आजाद होने के बाद भी हम अंग्रेजों के नियमों पर चल रहे थे 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और देश आगे बढ़ता चला गया।


अध्यक्षी उद्बोधन में डॉ अजय पति त्रिपाठी (नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री साईं नेत्रालय गोरखनाथ गोरखपुर) ने कहा कि मैं अस्पताल में पीड़ितों का इलाज करता हूं उनकी सहायता करता हूं उसी प्रकार से आप सभी छात्र छात्राओं को भी आगे इस भाव से समाज की सेवा करनी है।


इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों द्वारा भारत माता की आरती की गई। मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान धीरेंद्र कुमार सिंह जी के द्वारा कराया गया। तत्पश्चात विद्यालय के भैया बहनों ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस पावन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों उनकी गुरुजनों को को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक श्री बलराम कुमार अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम की भैया विभव प्रताप सिंह के द्वारा किया गया उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री राजकुमार सिंह (सहायक कमांडेंट एसएसबी) विद्यालय समिति के श्री रामनाथ गुप्त जी, विश्व हिंदू परिषद से श्री परमेश्वर जी प्रदेश निरीक्षक श्री कमलेश कुमार सिंह जी, कृष्ण कुमार जी, सुनील जी उप प्रधानाचार्य श्री संजय श्रीवास्तव जी सहित विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्य बहने उपस्थित थे।

Comments