गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में कोविड-19 के विरुद्ध में शुक्रवार को बूथ टीकाकरण प्रारम्भ हो गया। चिकित्सालय निदेशक मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई ने पहला टीका लगवाकर बूथ का शुभारंभ किया। मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन प्रारम्भ हुआ। इस लड़ाई में चिकित्सालय के चिकित्सक तथा कर्मचारियों ने जोश के साथ टीका लगवाया।
डॉ. बाजपेई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी का आभार व्यक्त किया।
आज शुक्रवार को दूसरे दौर के वैक्सीनेशन में अपर निदेशक डॉ. कामेश्वर सिंह, अधीक्षक डॉ. सीएम. सिन्हा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल, डॉ. कुमकुम अग्रवाल, एसीएमएस. डॉ. देवी प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. आरपी. पान्डेय, डॉ. राकेश तिवारी, डॉ. दिवाकर मिश्रा, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक ओझा, यूरोलोजिस्ट डॉ. अरविन्द तिवारी, परामर्श चिकित्सक डॉ. आशीष गोयल, डॉ. संजीव गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी देवेश पाण्डेय, डॉ. ए. पी. त्रिपाठी, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. वीके. सिंह, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. सुनील सिंह, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ.अभिषेक पाण्डेय सहित दो सौ चिकित्सालय के टेक्नीशियन तथा अन्य मेडिकल स्टाप ने टीका लगवाया।
Comments