गोरखपुर। राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास महानगर के उत्तरी भाग के निधि समर्पण समिति का कार्यालय केशव पुरम गोरखनाथ स्थित श्री राम बनवासी छात्रावास में हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। पूजन में गोरक्षपीठ के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी महाराज तथा प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने हवन पूजन कराया। श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य प्रागेश मिश्र एवं पांच वेद पाठी छात्रों द्वारा हवन पूजन कराया गया।
इस अवसर पर उत्तरी भाग के प्रचारक अजीत, श्री राम वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री पंकज जी, उत्तरी भाग के ने समर्पण अभियान प्रमुख डॉ हरीशचंद्र चौधरी, कार्यालय प्रमुख सुभाष राय जी, दुर्गेश त्रिपाठी, बृजेश कुमार मिश्र, सुधीर राय, त्रिपुरारी सिंह, अमर दीप, शीतल मिश्र, परमेश्वर जी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जय माला जी पूर्णेन्दु , जगदंबा, पूरन जी, सुशील, कामेश जी, प्राण तिवारी , विजय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments