गोरखपुर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास गोरखपुर के तत्वाधान में सभी मत और पंथ के संत समाज की बैठक शनिवार को पक्की बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में हुई। यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के आगामी कार्यक्रमों को लेकर को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बने, यह इच्छा हर हिन्दू की रही है। इसी पवित्र इच्छा के कारण हिन्दू समाज ने करीब पांच सौ साल तक संघर्ष चला। इस दौरान 76 बार रामजन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए हिन्दू समाज ने संघर्ष किया। करीब साढ़े तीन लाख हिंदुओ ने अपना बलिदान दिया। देश की आजादी के बाद भी राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए आंदोलनों का लंबा फेहरिस्त सभी के सामने है। 1984 में संत समाज ने रामजन्म भूमि की मुक्ति और यहां भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया। शिलापूजन से लेकर 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढाचा ढहाने तक कि घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हिन्दू समाज 1990 की कार सेवा के दौरान तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा किए गए अत्याचार को भूल नहीं सकता जिसमें कोठारी बंधु पुलिस की गोली के शिकार हुए थे। प्रांत प्रचारक ने कहा कि हिन्दू समाज के अनवरत संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद वह शुभ घड़ी 5 अगस्त 2020 को आईं जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर की उपस्थिति में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया। यह हिन्दू समाज के लिए गौरव का दिन था। राम के मंदिर को राष्ट्र का मंदिर बताते हुए कहा कि इससे सनातन धर्म का पताका दुनिया में फहराएगा। भारत का सम्मान एक बार फिर विश्व पटल पर चमकेगा। इस महा पुण्य के कार्य के लिए तन, मन, धन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि इस ऐतिहासिक कार्य का माध्यम बनेंगे। प्रांत प्रचारक ने भगवान राम यहां के कण कण में बसे हैं। राम की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा से पत्थर भी तैरने लगते है। राम ही भव सागर पार करते हैं। राम नाम से ही जीवन का प्रारंभ और अंत है। उन्होंने कहा कि राम की महिमा से ही रत्नाकर महर्षि बाल्मीकि बन गए। तुलसी दास जन जन बस गए। राष्ट्रपति महात्मा गांधी ने राम धुन गाकर ही आजादी लड़ाई के लिए देश को खड़ा कर दिया।अध्यक्षता प्रहलाद ब्रम्हचारी जी ने की
संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप पांडेय ने किया।
इस अवसर पर स्वामी अर्जुन आनंद जी महाराज ज्योति जागृति संस्थान, स्वामी प्रबुद्ध आनंद जी महाराज,स्वामी राणा जाग दिव्य ज्योति जागृति संस्थान सरदार जसपाल सिंह, सरदार जगनैन सिंह नीतू , सरदार मनमोहन सिंह, मानस महाराज रामकृष्ण, स्वामी चीडरूपानंद जी महाराज विवेकानंद मिशन मोदी पुर गोरखपुर, अखिलेश त्रिपाठी पतंजलि योगपीठ,श्रवण कुमार गुप्ता गायत्री परिवार, युवा प्रकोष्ठ अनिल चावला गायत्री परिवार, आलोक कुमार गुप्ता आर्ट आफ लिविंग,डॉक्टर विवेक यादव आर्ट आफ लिविंग, वैजनाथ सिंह गायत्री परिवार, विहिप के दुर्गेश त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रान्त प्रचार प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,डा बच्चा पाण्डेप पुनीत जीआदि मौजूद रहे।
Comments