गोरखपुर। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल अध्यक्ष सतीश ओझा ,जिला अध्यक्ष विनय कुमार शुक्ला देवरिया के जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रताप शाही समेत कई नेताओं को रामगढ़ताल पुलिस ने हिरासत में लिया है । जिन्हें थाने पर घंटों बैठाए रखा गया देर शाम को उन्हें थाने से छोड़ा गया। बता दें कि दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में गोरखपुर से किसान नेता दिल्ली जाने के लिए तैयारी कर रहे थे कि उन्हें रामगढ़ताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थाने लाई और उन्हें बैठा कर पूछताछ की और देर शाम को उन्हें छोड़ दिया गया।
Comments