साहित्यकार कनक किशोर द्वारा रचित पुस्तक हरि हरी रोपत हथेली एवं राकेश श्रीवास्तव द्वारा गाये भारत के देशवा हमार रे पथिकवा का वर्चुअल लोकार्पण कल सायं 4 बजे होगा जिसकी अध्यक्षता आचार्य हरेराम त्रिपाठी(रांची) करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में डिब्रूगढ़ गढ़ से डॉ हरेराम पाठक एव विशिष्ट अतिथि मियामी अमेरिका से अविनाश त्रिपाठी होंगे। इस अवसर पर देश विदेश से भोजपुरी के कई विद्वान शामिल होंगे।
Comments