पुनीत कार्य है जरूरतमन्दों की मदद : चन्द्रशेखर वैश्य
गोरखपुर। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर सर्ववैश्य समाज एकता समिति द्धारा गरीब व जरुरत मंदोमे ठण्ड के मौसम मे कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वैश्य,चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष जन्मेजय ,सुमित कसौधन ,मनीष जायसवाल ,कुनाल गुप्ता,रजत ,हिमांशु मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर वैश्य ने बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में जरूरतमन्दों को ठंढ से निजात दिलाने के लिये हमारी समिति लगातार प्रयासरत रहती है उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये शहर के प्रमुख चौराहों,गलियों, स्टेशन बस अड्डों पर कम्बल वितरित किया जा रहा है। श्री वैश्य ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कम्बल वितरण अभियान चलाया जा रहा है जो पूरी ठंढ तक जारी रहेगा।
Comments