मंदिर निर्माण में एक लाख का अनुदान दिए व्यवसाई भीष्म चौधरी



गोरखपुर। श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार को महापौर सीताराम जयसवाल ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए व व्यवसायी भीष्म चौधरी ने एक लाख रुपए का चेक समर्पण स्वरूप विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह व राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ला की उपस्थिति में प्रदान किया।



वही सिद्धार्थ एनक्लेव तारामंडल के रहने वाले आशुतोष द्विवेदी ने 101000 रुपए का चेक नगर कार्यवाह मधुसूदन पांडेय व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में समर्पण स्वरूप प्रदान किया।

Comments