गोरखपुर में डीडी भोजपुरी चैनल हो शुरू : राकेश उपाध्याय




गोरखपुर। दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर के लिए डीडी भोजपुरी चैनल की माँग करते हुए राकेश ने कहा कि दूरदर्शन पूर्वांचल का एकमात्र ऐसा कार्यक्रम प्रोडक्शन सेंटर है जिसके द्वारा अभी तक बहुत अच्छे अच्छे कार्यक्रमों का प्रसारण हो चुका है यहाँ का प्रसारण नेपाल बार्डर,बिहार और उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक हिस्से में देखा सुना जाता है। लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से अर्थ स्टेशन भी काम कर रहा है ऐसे भी सभी संसाधनों से सुसज्जित इस केंद्र को सेप्रेड अपना चैनल डीडी भोजपुरी चाहिए ।इस आशय की मांग आकाशवाणी दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर के "ए"ग्रेड और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कलाकार राकेश उपाध्याय ने माननीय सूचना और प्रसारण मंत्री भारत सरकार श्री प्रकाश जावड़ेकर जी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रसार भारती से पहले भी कर चुके हैं साथ ही लगभग 10 वर्ष पहले अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम"मानस प्रसंग"की रिकॉर्डिंग पुनः शुरू होनी चाहिए।

बताते चले कि लम्बे समय से निदेशक विहीन चल रहे इस केंद्र पर अभी हाल ही में कार्यक्रम प्रमुख रहे ज्ञान प्रकाश दूबे सेवानिवृत्त हो चुके हैं जो लोग भी देख रहे हैं उनके पास वित्तीय अधिकार नही है। अतः राकेश ने यह भी मांग करते हैं कि  दूरदर्शन के उच्चाधिकारियों से कार्यक्रमों को सुचारू रूप से बनाने के लिए केंद्र पर निदेशक/कार्यक्रम प्रमुख की नियुक्ति अविलंब की जाये।

Comments