इश्क में काजल राघवानी बुरी तरह घायल



लखनऊ। इश्क में काजल राघवानी की पिटाई, जाने माने पत्रकार महेश यादव ने डॉक्टर बन बचाई जान- अरे अरे चौकिये घबराईये मत। हम रीयल लाइफ नहीं, रील लाइफ की बात कर रहे हैं। पारिवारिक व रोमांटिक फिल्में बनाने वाले भोजपुरी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता, निदेशक राज कुमार आर पांडेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आग्रह पर नबाबो के शहर लखनऊ में अपनी एक साथ तीन फिल्मों की शूटिंग करने मुम्बई से लखनऊ आये है । जीना तेरे गली में, सात सहेलिया, दुलारा, दुलहिन चाही पाकिस्तान से, ससुराल, लैला मजनू जैसी सुपर हिट फिल्में देने वाले बेहतरीन निदेशक राज कुमार आर पांडेय ससुरा बड़ा सतावेला के बाद 'इश्क ' की शूटिंग कर रहे हैं ।जिसमें भोजपुरी सिनेमा के युवाओं के धड़कन सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू से भोजपुरी फिल्मों की चुलबुली और खुबसूरत अदाकारा काजल राघवानी की प्यार के दुश्मनो ने पिटाई कर दिया । शहर के जाने माने पत्रकार महेश यादव ने डॉक्टर बन कर काजल राघवानी का इलाज कर जान बचाई।



Comments