मंडलायुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम ने महोत्सव व खिचड़ी मेला तथा पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण

महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष /मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर के नेतृत्व में किया स्थलीय निरीक्षण



गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2021 व खिचड़ी मेला  को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन खिचड़ी मेला स्थल व महोत्सव स्थल तथा पार्किंग स्थल का  महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष /मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर के नेतृत्व में किया स्थलीय निरीक्षण। मंडलायुक्त ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले दर्शनार्थियों तथा महोत्सव में आने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो पार्किंग व आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाए अधिकारियों के साथ की चर्चा खिचड़ी मेला परिसर के आसपास पर्याप्त मात्रा में पार्किंग व्यवस्था की गई है जहां आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से अपने वाहनों को खड़ा करने में असुविधा नहीं होगी खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालु अपने-अपने खिचड़ी झोले में लाएंगे मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन का उपयोग नहीं कर सकेगा। जिसका प्रशासन ध्यान देगा इसी तरह गोरखपुर महोत्सव क्षेत्र में भी पालथिन उपयोग करना वर्जित रहेगा। महोत्सव स्थल के पास पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नीर निकुंज व मुक्ता स्थल  सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है जहां ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य पुलिस के जवान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करेंगे ताकि आने जाने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस मौके पर आईजी राजेश मोदक डी राव डीआईजी जोगिंदर कुमार पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला  सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन जीडीए उपाध्यक्ष अनुज कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव अपर आयुक्त अजय कांत सैनी नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन  श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जगत कनौजिया पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा महोत्सव आर्किटेक्ट शशांक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी रहे मौजूद।

Comments