गोरखपुर। गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन पहुंच गई है। बुधवार दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर प्लेन से कोरोना वैक्सीन पहुंची है। वैक्सीन को एडी हेल्थ ने रिसीव किया है। जिला प्रशासन को निर्देश मिले हैं कि कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
वैक्सीन ले जाने के दौरान सड़कों पर जाम हटाया जाए, जरूरत पड़े तो ग्रीन कारीडोर बनाया जाए, जिससे की सुरक्षा को लेकर कोई सवाल न खड़े हों।
बता दें कि जिले में 23 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए 51 अस्पतालों पर 84 बूथ बनाए गए हैं। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए 20 अस्पतालों का भी चयन हो चुका है। इन्हीं स्थानों पर वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए शासन को सूची भी भेज दी गई है।
Comments