पार्षद सौरभ व उसके भाई चंदन का मकान और जमीन कुर्क, पुलिस ने मोहल्‍ले में कराई मुनादी



गोरखपुर। पार्षद सौरभ विश्वकर्मा व उसके भाई चंदन की संपत्ति शनिवार को जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर कुर्क कर दी गई है। गैंगस्‍टर का मुकदमा दर्ज करने के बाद राजघाट थानेदार ने कुर्की की कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी थी। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार की सुबह फोर्स के साथ राजघाट के मुंडेरी चक पहुंचे तहसीलदार सदर ने सौरभ व उसके भाई की जमीन, मकान और स्कार्पियो को जब्त कर लिया। इससे पहले पूरे मोहल्‍ले में मुनादी कराकर कार्रवाई की जानकारी दी गई और बाद में मकान पर सरकारी ताला लगा दिया गया। हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले माफिया व ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह की सम्पत्ति को कुर्क किया गया था।

मिर्जापुर वार्ड के पार्षद सौरभ विश्वकर्मा उसके भाई चंदन विश्वकर्मा समेत पांच लोगों पर राजघाट पुलिस ने 15 सितंबर को गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। थानेदार अरुण पंवार ने सौरभ व उसके भाई चंदन पर भय कारित करके संपत्ति अर्जित करने की जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए गैंगस्‍टर एक्‍ट में उसकी सम्पत्ति जब्‍त करने का आग्रह किया था। जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार की सुबह आठ बजे तहसीलदार सदर डा. संजीव दीक्षित, टीपी नगर चौकी प्रभारी अवधेश मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मुंडेरी चक में स्थित सौरभ व चंदन की दो एकड़ जमीन। मकान और मिठाई बनाने के कारखाना को जब्‍त कर उसमें सरकारी ताला लगा दिया गया। तहसीलदार ने मोहल्ले में मुनादी कराकर गैंगस्टर सौरभ और चंदन की संपत्ति जब्त किए जाने की जानकारी दी। तहसीलदार डा. संजीव दीक्षित ने बताया कि पार्षद की स्कार्पियो को राजघाट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

इनकी भी सम्पत्ति हुई है जब्त

गोरखपुर के पिपरौली ब्लाक के प्रमुख व माफिया सुधीर सिंह की प्रापर्टी को भी प्रशासन ने जब्त किया है। शहर के शाहपुर, देहात क्षेत्र के सहजनवां व गीडा क्षेत्र में पत्‍नी और उसके नाम से करीब 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। सुधीर सिंह के अलावा राजेश निषाद की करीब 40 लाख की संपत्ति, जिसमें मकान, टैक्ट्रर आदि शामिल है। मोतीचंद, संतोष गैंग के एक करोड़ रुपये की संपत्ति, कोतवाली पुलिस ने मोनू प्रजापति की डेढ़ लाख की संपत्ति, गणेश गौड़ का 20 लाख रुपये का मकान और वाहन को जब्त कर लिया था।

Comments