स्वर गुंजन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन
गरीब और असहायों में वितरित किया खाद्य पदार्थ और जरुरत की वस्तुएं
गोरखपुर। समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को खाद्य पदार्थ वितरित किया गया । दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर वर्ष 2021 के प्रथम दिन पूर्वी बशारतपुर स्थित सोनकर हाता में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। शक्तिनगर वार्ड नम्बर 37 के पार्षद आलोक सिंह विशेन के हाथों से गरीब और असहायों में खाद्य पदार्थ और जरुरत की वस्तुएं वितरण किया गया। स्वर गुंजन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस गुरुवार को जरूरतमंदों में उलेन वस्त्र वितरित किया।
स्वागत संस्था की महासचिव रेखा उपाध्याय ने किया और आभार प्रकट संस्था के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने किया।
इस दौरान इंजीनियर धर्मेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, राहुल सिंह, आयुष सिंह ने अपनी सहभागिता निभाई।
Comments