दिव्यांगों को सीएम ने दी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात

गोरखपुर में शान से लहराया यूपी का सबसे ऊंचा तिरंगा, CM योगी ने किया लोकार्पण


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में रामगढ़ झील के तट पर प्रदेश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसकी ऊंचाई 246 फीट (75 मीटर) है। ऊंचाई के लिहाज से यह पूरे देश में 10वां सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है। इसके साथ ही नया सवेरा के प्रवेश द्वार एवं पैडलेगंज के पास स्थित बुद्ध द्वार का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने समारोह की स्मारिका अभ्युदय का विमोचन भी किया। स्मारिका के सम्पादक प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला एवं डॉ प्रदीप कुमार राव हैं।


100 दिव्यांगों को सीएम ने दी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह के दौरान 100 दिव्यांगजन को मोटरचालित ट्राईसाइकिल की सौगात दी। इनमें 9 महिलाएं भी शामिल थी। उन्होने हरी झंड़ी दिखा सभी को मौके से रवाना किया। इस बार ट्राईसाइकिल के साथ सभी को सुरक्षा की दृष्टी से अच्छी कम्पनी का हेलमेट भी प्रदान किया गया। इसके अलावा ट्राईसाइकिल में रिवर्स गेयर की सुविधा भी दी गई। सीएम के हाथों मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल का उपहार पाकर दिव्यागों के चेहरे खिल गए। सभी दिव्यांगों को ब्लाक के छोड़ने का इंतजाम भी किया गया था।


सीएम योगी के गोरखपुर रत्न से सम्मानित हुई 9 विभूतियां

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य मंच से जिले की 9 विभूतियों को गोरखपुर रत्न आवार्ड से सम्मानित किया। संगीत के क्षेत्र में भजन गायक नंदू मिश्रा, सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, चिकित्सा के क्षेत्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मोहन सेठ, विज्ञान के क्षेत्र में गॉड पार्टिकल की खोज करने वाली टीम की सदस्य मीनाक्षी नारायण, कालानमक चावल की पांच प्रजातियों की खोज करने वाले कृषि विज्ञानी डॉ रामचेत चौधरी, खेल के क्षेत्र में हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन अली सईद और अर्जुन अवार्डी प्रेम माया, अंतरराष्ट्रीय पहलवान अमरनाथ यादव, उद्यमी ज्योति मस्करा को यह सम्मान मिला। सम्मान लेने के लिए मिनाक्षी नारायण के स्थान पर उनकी भतीजी ने श्रृती पाण्डेय ने सम्मान ग्रहण किया। सम्मान लेने के लिए शांति स्वरूप भटनागर सम्मान से सम्मानित शमशेर मित्रा अनुपस्थित थे, लिहाजा उनका नाम मंच ने नहीं पुकारा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्मीद जताई कि इस सम्मान समारोह से गोरखपुर के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, ऐसा उन्हें विश्वास है।


ये गणमान्य रहे मौजूद

सीएम के साथ मंच पर एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पर्यटन राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक बिपिन सिंह, कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, चौरीचौरा की विधायक संगीता यादव, खजनी के विधायक संत प्रसाद, सतुआ बाबा आश्रम काशी के महामंडलेश्वर संतोष दास, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गोरखपुर महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुए आयोजन की रुपरेखा प्रस्तुत की। ज्ञापन जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने किया।

Comments