मार्ग दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत

 


महराजगंज। फरेन्दा महराजगंज मार्ग पर केएमसी हास्पिटल के पास कैंम्पियरगंज के मुहम्मदपुर उर्फ हगना गांव निवासी शरीफ मिर्जा और उनकी पत्नी आशिया खातून अपने किसी निजी काम से महाराजगंज गए थे जो शाम 5:00 बजे घर वापसी के लिए महाराजगंज से निकले थे रास्ते में केएमसी हॉस्पिटल के समीप पिकअप गाड़ी नम्बर UP 56 T 9974 आमने सामने की टक्कर से गम्भीर चोटें आ गई जिसमें इलाज के दौरान जिला अस्पताल में डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। 



कोतवाली पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और पिकप को कब्जे में ले लिया।




Comments