शिव राष्ट्र सेना ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गरीबों में बांटे कंबल

 शिव राष्ट्र सेना द्वारा गोनरहा ग्राम सभा मे 500 कम्बल निःशुल्क वितरण



गोरखपुर। पिपराइच स्थित गोनरहा ग्राम सभा मे शिव राष्ट्र सेना द्वारा असहाय लोगो में कंबल और गमछे बांटे।

कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए आसहाय लोगों में 500 कम्बल व 200 गमछे वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल संस्थापक सीआरपीएफ के जवान प्रदीप सिंह संगठन के प्रमुख रितेश कुमार आल्हा ने कहा कि कार्यक्रम के द्वारा असहाय लोगो मे कम्बल वितरण किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामवासियों का समर्थन एवम भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ और आगे भी संगठन के द्वारा हर विधानसभा हर जिले ऐसे कार्य करने के लिए कार्य करेगी।



संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेन्द्र जायसवाल ने कहा संगठन लगातार लोगो को सेवा के लिए कार्य कर रही और इस कार्यक्रम के संस्थापक प्रदीप सिंह ने समाज के लिए बहुत ही नेक कार्य है जिससे हर वर्ग का युवा संगठन से जुड़ कर समाज के लिए एक अच्छे कार्य करने के लिए आगे आ रहे है।

कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी अमन गुप्ता, नंदकिशोर, डॉ विपिन कुमार, राहुल सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, संतोष सिंह, दिव्यांश सिंह, नारायण दत्त पाण्डेय, अंकुश सिंह, अमित सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Comments