गोरखपुर। 15 दिवसीय चार धाम की यात्रा पर निकली महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी बाबा का गोरखपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
सोमवार की सुबह गोलघर स्थित चेतना तिराहे पर पहुंची किरन बाबा का स्वागत युवा दर्पण की नैना सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ किया व साथ ही महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अस्मिता चंद, नेहा त्रिपाठी और अनेक पदाधिकारियों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इसके अलावा गोलघर के व्यापारियों ने भी पुष्प गुच्छ देखर भव्य स्वागत किया। वहाँ मौजूद किन्नर समाज के अन्य सदस्यों ने ढोल नगाड़े के धुन पर लोगों के साथ जमकर ठुमके लगाए।
महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी बाबा ने किन्नर समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए प्रस्ताव रखा था जिसे महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी व किन्नर समाज से जुड़े सभी लोगों ने पास कर दिया है।
वार्ता के दौरान महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी बाबा ने बताया कि हम लोगों का अपना कोई नहीं है हमारे लिए जजमान ही सब कुछ होता हैं आज जो स्वागत गोरखपुर में हमारा किया गया यह एक सपने की तरह लग रहा है आपको बता दें कि महामंडलेश्वर किरन बाबा जजमानों के लिए छठ का पूजा करती हैं वे निरंतर तीन दिवस निर्जल व्रत रहती हैं हजारों की तादाद में छठ पूजा देखने के लिए लोग इनके पीपीगंज के आवास पर आते हैं महामंडलेश्वर किरन बाबा की अगर बात करे तो करोना काल में भी लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों तक हर रोज भोजन, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामग्री वितरण करती रहीं, जहां भी समाज में जरूरत होती है वहां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
स्वागत करने वालों में विशेषकर पंडित नरेंद्र उपाध्याय ज्योतिषाचार्य , मधु सोनकर, सुमन पांडेय, शकुंतला, श्वेता, निहारिका त्रिपाठी व किन्नर समाज की शिल्पा, सिंदूर, नैना, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments