राष्ट्र निर्माण में गोरक्षपीठ का विशेष योगदान : सुरेश दास


 


महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पारितोषित वितरण समारोह में महाराणा प्रताप इण्टर कालेज परिसर में गुरुवार को दिगम्बर अखाड़ा अयोध्या के महन्त सुरेश दास जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए तीन चीजें आवश्यक हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात। श्री गोरक्षपीठ ने बहुत पहले परतन्त्रता काल में ही सन् 1932 में शिक्षा का कार्यक्रम प्रारम्भ किया। महन्त दिग्विजयनाथ जी युगद्रष्टा थे। वे जानते थे कि विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के अभाव में ही हम इतने वर्षों तक गुलाम रहे। मानव जीवन में स्वास्थ्य का विशेष महत्व है। सम्पत्ति रहते हुए भी अस्वस्थ व्यक्ति का जीवन व्यर्थ हो जाता है। इसी लिए माननीय योगी जी ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए अनेक योजनाएँ  प्रारम्भ की हैं।

Comments