ग्राम रोजगार सेवक रोज एक रुपया जमा करेंगे कल्‍याण कोष में, कठिन समय में एक-दूसरे के काम आने का लिया संकल्‍प

 



गोरखपुर। संगठन मानदेय कर्मचारियों का है लेकिन संवेदनशील, गंभीर और बड़ी पहल है। संगठन का हर सदस्य हर दिन एक रुपया कल्याण कोष में जमा करेगा। बूंद-बूंद से गागर भरने और फिर उसे सागर का रूप देने की यह अनूठी पहल उत्‍तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की गोरखपुर इकाई ने की है। संघ के 870 सदस्य हर साल 3.17 लाख रुपये इकट्ठा करेंगे और दुख की घड़ी में साथी के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे।


उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार संघ की गोरखपुर इकाई की रविवार को नगर-निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में मासिक बैठक थी। इस दौरान सदस्यों ने तमाम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान एक अत्यंत संवेदनशील मुद्दा भी उठा और फिर संघ की कार्यकारिणी और सदस्यों ने उसे अंजाम तक पहुंचाने का मन बनाया। सदस्यों के बीच ग्राम रोजगार सेवक राकेश सिंह के निधन का मामला उठा। यूं तो ग्राम रोजगार सेवकों ने अपने साथी राकेश सिंह के परिवार की आर्थिक मदद की थी लेकिन वे उसे नाकाफी मानते हैं। सदस्यों के मन में यह बात घर कर गई है कि उनका मानदेय भले ही कम है लेकिन यदि वे गंभीर निर्णय लें और उस पर अमल करें तो संकट में अपने साथी और उसके परिवारीजनों की भरपूर मदद कर सकते हैं। उन्हें सरकार या किसी अन्य संगठन की तरफ आस भरी नजरों से नहीं देखना पड़ेगा।


उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार संघ की गोरखपुर इकाई ने ठोस फैसला लिया कि अब वे कल्याण कोष बनाएंगे और हर सदस्य हर दिन एक रुपये जमा करेगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी 870 सदस्य एक साल तक रोज एक-एक रुपये जमा करेंगे तो वह तकरीबन 3.17 लाख रुपये होगा। उनके पास एक ठोस रकम रहेगी तो उसे लेकर वह अपने किसी भी साथी के कठिन समय में खड़ा हो जाएंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने इस अनूठी पहल पर मुहर लगा दी और निर्णय हुआ कि उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक कल्याण कोष का सदस्य बनने के लिए सभी ग्राम रोजगार सेवक 500-500 रुपये जमा करेंगे और उसके बाद हर दिन एक-एक रुपये इकट्ठा करेंगे।


सदस्य के असामयिक निधन पर परिवारीजनों की मदद

- 0-3 साल तक की सदस्यता : 50000

- 3-5 साल तक की सदस्यता : 100000 रुपया

- 5-8 साल तक की सदस्यता : 200000 रुपया

- 8 साल-योगदान तिथि तक : 500000 रुपया


सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने पर मदद

0-3 साल तक की सदस्यता : 10000

3-5 साल तक की सदस्यता : 20000 रुपया

5-योगदान तिथि तक : 50000 रुपया


राघवेंद्र उपाध्यक्ष, अम्बरीष कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए

उत्‍तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के सदस्यों ने रविवार को नगर-निगम स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क में मासिक बैठक कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिला महामंत्री विजय कुमार ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के विस्तार में मनोज कुमार चौधरी व अंबरीश कुमार पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राघवेन्द्र दूबे, धीरज दूबे को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी तरह अनिल सिंह मंत्री, मंगल सिंह यादव संगठन मंत्री, आशुतोष सिंह सूचना मंत्री, विनोद कुमार साहनी सोशल मीडिया प्रभारी व अमरेंद्र कुमार गोड को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। उन्होंने बताया कि शेष सभी पदों पर पहले से चयनित पदाधिकारी यथावत बने रहेंगे। ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष फारुख आजम अंसारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संघ हित में संघर्ष करने तथा संगठन की मजबूती को लेकर शपथ दिलाई। बैठक में जिलाध्यक्ष फारूख आजम अंसारी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संयुक्त मंत्री घनश्याम पासी, ब्लाक अध्यक्षगण अखिलेश राय, भगवान दास, आशीत मिश्रा, सोनू सिंह, अजय पाल, जितेंद्र नायक, स्नेहलता आदि मौजूद रहे।

Comments