हेलीकॉप्टर से दूल्हा लाया दुल्हनिया तो देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का एक युवा फिर चर्चा का कारण बना रहा। ये दिलवाला कल अपनी दुल्हनिया को आकाश में सैर कराकर सपनों के धरातल पर लेकर धरती पर उतरा। गाजियाबाद से उड़ान भरने के बाद जब यह दिलवाला हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया के साथ मुजफ्फरनगर की धरती पर उतरा तो उसको देखने वालों की भीड़ लग गई।

मोहल्ला गाजावाली पुलिया निवासी मैनपाल प्रजापति पेपर मिल के पार्ट्स बनाने का काम करते हैं। रुड़की रोड पर पेपर मिल के पार्ट्स बनाने की उनकी फैक्ट्री है। मैनपाल का बेटा रितेश प्रजापति इंजीनियर है। रितेश की शादी गाजियाबाद के राजनगर निवासी राजवीर की पुत्री गरिमा के साथ गुरुवार की को हुई। दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेने जाने के लिए रितेश ने गुरूवार को जीआईसी मैदान से उड़ान भरी थी।

Comments