श्री गुरु नानक देव निशुल्क रक्त दान सेवा सोसायटी द्वारा श्री गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से साहिबजादों की शहीदी को समर्पित लगाया रक्तदान शिविर
गोरखपुर। जटाशंकर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह. सभा के तत्वावधान में मंगलवार को श्री गुरु नानक देव निशुल्क रक्त दान सेवा सोसायटी द्वारा श्री गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से साहिबजादों की शहीदी को समर्पित एक रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा पूर्वक रक्त दान किया। इसके अन्य रक्तदाताओं के अलावा जगनैन सिंह नीटू ने 64 वीं बार रक्त दान किया। रक्त दाताओं की चढदीकला की अरदास किया गया। अनेक रक्त दाताओं, श्री गुरु गोरखनाथ ब्लड बैंक के डाक्टर अवधेश सिंह, अग्रवाल, अमित, राहुल, चन्द्रेश्वर, शोभा राय एवं ब्लड बैंक के सभी सहयोगियोंं सहित पार्षद छठी लाल, अरविन्द गुप्ता, सन्नी गुप्ता, सरदार राजिंदर सिंह, मनी कौर आदि लोग मौजूद रहे।
Comments