गोरखपुर। अचानक बढ़ी ठंढ को देखते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने रैन बसेरों की व्यवस्था तथा जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। महापौर ने सर्वप्रथम कचहरी बस स्टेशन के आगे छात्र संघ चैराहे के पास बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया जिसमें रैन बसेरे के सामने अलाव जल रहा था तथा रैन बसेरे में शहर के बाहर से विभिन्न स्थानों से आये हुए यात्री/छात्र जो परीक्षा देने के ध्येय सेे गोरखपुर आये हैं वे सभी रैन बसेरे की क्षमता के अनुसार रूके हुए पाये गये इनके अतिरिक्त भी कुछ और छात्र थे जिन्हे अन्यत्र रैन बसेरों में शिफ्ट किया गया, रैन बसेरे की व्यवस्था सही पायी गयी साफ-सफाई बेहतर थी। रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया जहाॅ 10 सीटेड पुरूष हेतु तथा 10 महिला के ठहरने हेतु बेहतर व्यवस्था की गयी है जिसमें गीजर आदि लगा है जो कार्य कर रहा था इसमें भी विभिन्न जिलों से कुछ मरीज एवं उनके परिजन जैसे-सत्येन्द्र, संजीव दूबे, अवध किशोर सिंह बिहार से तथा श्री प्रकाश शुक्ला कानपुर, संजीत सिंह कटिहार बिहार एवं विभिन्न जिलो से परिक्षार्थी आये हुए थे जिन्हे उक्त कोई भी महिला यात्री न होने के कारण 10 सीटेड महिला रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया वहाॅ भी साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्था सही पायी गयी सम्बन्धित केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि जो भी यात्री रैन बसेरे में रूके तुरन्त उनका रजिस्टर में आधार सहित पते के साथ दर्ज करके ही प्रवेश दे। इसी प्रकार मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि समस्त सम्बन्धित अवर अभियन्ताओं को निर्देशित करें कि उनके कार्य क्षेत्र में जितने भी रैन बसेरे संचालित हो रहे है प्रतिदिन अलाव जलवाते हुए रैन बसेरो का निरीक्षण भी करें जिससे किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी न आने पाये। यह भी निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों में जो भी यात्री रूकें, उन्हे मास्क अवश्यक लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
निरीक्षण के समय महापौर सीताराम जायसवाल के साथ उप सभापति अजय राय, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, सहायक अभियन्ता एस0बी0 तिवारी,मु0 आरिफ सिद्दीक़ी एवं अवर अभियन्ता अवनीश भारती के साथ ही सभी केयरटेकर उपस्थित रहे।
Comments