किसानों की समृद्धि के लिए सरकार संकल्पित : फतेह बहादुर सिंह



गोरखपुर । कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने शुक्रवार को कैम्पियरगंज स्थित कृषि रक्षा इकाई परिसर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान चौपाल में भाग ले रहे किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।देश की आबादी का 70 प्रतिशत किसान खुशहाल होगा तभी देश की उन्नति होगी ।

देश व प्रदेश की सरकार किसानों को स्वालम्बी बनाने के लिए खाद बीज से लेकर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के साथ पीएम फसल बीमा योजना जैसे कार्यक्रम चलाए जा रही हैं।गांव में किसानों के आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण किसान पीएम किसान सम्मान योजना के लाभ से बंचित हो रहे।ऐसे में गांव के ग्राम प्रधान किसानों के आधार कार्ड को सुधार कराने का कार्य करेंं। और सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने में किसानों के सहभागी बने ।

चौपाल में किसानों को प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री के उद्बोधन को भी सुनाया गया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा के कवलवास सिंंह ने किया।

इस दौरान भाजपा के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के लालजी गुप्ता,अखिलदेव त्रिपाठी, डा. प्रमोद मिश्र, रामसुमेर यादव, राजेश चौबे,संगम द्विवेदी,गणेश साहनी,धीरज त्रिपाठी,बंशीधर जायसवाल,राहुल सिंंह,पीआरओ राजेश सिंह,शमशेर सिंह,पिन्टू सिंह, डोरा सिंंह,मनोज सिंंह, सूर्यलाल मौर्य,राधेश्याम जायसवाल मौजूद रहे।

Comments