हाई प्रोफाइल ऑर्केस्ट्रा गर्ल मुनमुन हुसैन अरेस्ट…

 

फ्लाइट चोरी कर बन गई करोड़पति…



मुंबई/महाराष्ट्र की 46 साल की मुनमुन हुसैन पेशे से ऑर्केस्ट्रा गर्ल है लेकिन उसकी कमाई का असली सोर्स चोरी है इस चोरी के जरिए पिछले कुछ सालों में वह करोड़पति बन गई सीनियर इंस्पेक्टर जगदीश साइल और योगेश चव्हाण की टीम ने उसे दो दिन पहले बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।

जिस केस में वह पकड़ी गई वह लोअर परेल के फिनिक्स मॉल का है इस संबंध में करीब डेढ़ साल पहले एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी महिला के परिवार में शादी थी वह बैंक के लॉकर से करीब 13 लाख रुपये कीमत के गहने निकाल कर और उसे एक बैग में रखकर लाई थी बैग में कुछ कैश भी था महिला को फिनिक्स मॉल में कुछ कपड़े खरीदने थे उसने वह बैग कुछ देर के लिए अपने बेटे को दिया था बेटे के पास किसी को फोन आया उसने वह बैग नीचे रख दिया और बातचीत में व्यस्त हो गया उसी दौरान मुनमुन ने बैग उठाया और वह वहां से गायब हो गई।

इस वारदात के कुछ दिनों पहले दादर के शिवाजी पार्क में भी इसी मोडस ऑपरेंडी से चोरी हुई थी जब क्राइम ब्रांच ने दोनों जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे तो दोनों जगह एक ही महिला दिखाई दी तब से उसकी खोजबीन चल रही थी दो दिन पहले मुनमुन के बेंगलुरु में होने की टिप मिली तो उसे वहां से ट्रेस किया गया अब तक की जांच में देश के अलग-अलग शहरों में उसके खिलाफ 9 मामले सामने आए हैं सभी केसों में उसने 10 से 20 लाख रुपये की चोरी की है।

पुलिस का कहना है कि वह चोरी के गहनों को जूलर को यह कहकर गिरवी रख देती थी कि उसके घर में किसी को कैंसर है और इलाज के लिए कैश चाहिए वह मूल रूप से कोलकाता की है वह बहुत अच्छा गाती है कुछ समय तक उसने मुंबई में काम की तलाश की बाद में वह बेंगलुरु में एक आर्केस्ट्रा टीम से जुड़ गई और वहां के बार में काम करने लगी वह चोरी के लिए फ्लाइट से आती थी और चोरी के बाद फ्लाइट्स से ही जाती थी क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार मुनमुन हुसैन ने अपने अर्चना बरुआ और निकी उर्फ नाम भी रखे थे।

Comments