महापौर ने किया आधुनिक पथ प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण



गोरखपुर। दिलेजाकपुर स्थित हजारीपुर हनुमान मन्दिर के पास डिजाइनर विद्युत पोल आधुनिक पथ प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण महापौर सीताराम जायसवाल ने स्विच आन कर किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद जीतेन्द्र सैनी, पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठीलाल, राजन सिंह, विक्की सिंह समेत नगर निगम पथ प्रकाश विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments