खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने नंदानगर में केक की फैक्ट्री पर की छापेमारी की कार्रवाई, लिया नमूना



गोरखपुर। आगामी पर्व क्रिसमस के अवसर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने नगर निगम क्षेत्र के नंदानगर झारखंडी क्षेत्र में केक बनाने वाली निर्माण इकाइयों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निर्माण इकाई की गुणवत्ता हेतु के केक व बेकरी उत्पादों के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा गया। 



खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन टीमों को गठित किया गया है दो तहसील क्षेत्र के लिए और एक नगर निगम क्षेत्र के लिए है। टीम ने नंदानगर व झारखंडी में जाँच की जिसमे प्रथम दृष्टया केक में जो सामग्री मिलाया जा रहा है उसकी जांच हेतु नमूना संग्रह करके प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश कुशवाहा ,नरेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments