गोरखपुर। सिकरीगंज थानाक्षेत्र के दुघरा चौकी अंतर्गत भरोही गांव के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार सहित पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम खजनी अनुज मलिक सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर रोड जाम कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया ग्रामीणों की मांग थी कि अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए मृतक परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम खजनी अनुज मलिक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आप की मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा आश्वस्त होने के बाद ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काफी प्रयास के बाद अज्ञात युवक की शिनाख्त कर ली गई है जो युवक आवरारूप निवासी 22 वर्षीय सुरजीत का है। प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है।
Comments