शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
विधायक के भाई को पीटने की मिली सजा
गोरखपुर। पिपराइच के भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई रमाशंकर सिंह की पिटाई करने के मामले में 10 दिन बाद इंस्पेक्टर सुधीर सिंह पर कार्यवाही हुई। गुरुवार को एडीजी के आदेश पर एसएसपी ने SHO को लाइन हाजिर कर दिया। बुधवार को विधायक ने एडीजी से मिलकर पूरी बात बताई थी। 7 दिसंबर को हुई घटना की सूचना विधायक ने अपने भाई और भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी कैंप कार्यालय जाकर उसी दिन दी थी। इस मामले में एसएसपी ने दरोगा रवि प्रकाश को सस्पेंड कर दिया था। दरोगा छोटेलाल और एक सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए एसपी सिटी को जांच सौंपी थी। विधायक ने इस मामले की जानकारी सीएम को भी दी थी।
Comments