गरम कपड़े पाकर चेहरे पर बिखरे मुस्कान
गोरखपुर। स्वर गुंजन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले दिन जरूरतमंदों में ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया।
वर्ष के अंतिम दिन स्वर गुंजन संस्था के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को बशारतपुर स्थित सोनकर हाल में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरण किया गया बड़ी संख्या में मौजूद गरीब असहाय लोगों ने को गर्म वस्त्र और जरूरत की खाद्य पदार्थ वितरण की गई इस दौरान महासचिव रेखा उपाध्याय ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर असहाय में जरूरत की वस्तु और ऊनी वस्त्र निरंतर वितरण किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य से जो खुशी मिलती है इससे बड़ा सुख और कोई नहीं हो सकता।
विज्ञान लोक गायक विख्यात लोक गायक राकेश उपाध्याय ने बताया कि सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था स्वर गुंजन के द्वारा इस प्रकार के जनहित से जुड़े कार्यक्रम बराबर किया जाता है जो अनवरत जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को मलिन बस्तियों और गरीबों में खाद्य पदार्थ का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर अमन राय, श्रेयांश सिंह, हर्षित सिंह, आयुष सिंह, शशांक मिश्र और हर्ष उपस्थित रहे।
Comments