गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह ने चोरी के माल के साथ आरोपी दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर स्थित रोहित की कपड़ों की दुकान है जहां पर दिनेश नाम का एक युवक दुकान पर काम करता था। बीते कुछ दिनों पहले उनकी दुकान से गर्म कपड़ों का एक लॉट लेकर दिनेश फरार हो गया। इसकी सूचना उन्होंने मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज को दी। इस घटना के बाद से पुलिस सरगर्मी से दिनेश की तलाश में लगी हुई थी।आज मुखबिर की सूचना पर विंध्यवासिनी पार्क के पास से माल समेत दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments