गोरखपुर में बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, 24 घंटे में 27 नए मिले मरीज



गोरखपुर। जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को जहां सात मरीज मिले थे। वहीं, सोमवार को यह संख्या 27 पहुंच गई है। इसके अलावा चार दिनों बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मोतीराम अड्डा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है।

इसके बाद से जिले में संक्रमितों की संख्या 20904 पहुंच गई है। इनमें 340 की मौत हो चुकी है। 20312 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 252 रह गए हैं। जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में केवल 11 मरीज मिले हैं।

शहरी थाना क्षेत्रों की बात करें तो शाहपुर एक, कैंट पांच, कोतवाली दो और गोरखनाथ में तीन मरीज मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 14 मरीज मिले हैं। ग्रामीण थाना क्षेत्रों की बात करें तो जंगलकौड़िया, सरदारनगर, गोला, पिपरौली, कौड़ीराम में एक-एक, सहजनवां और खोराबार में दो-दो, चरगांवा में पांच मरीज मिले हैं।

सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गई है। लेकिन इसके बाद भी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

Comments