एक बूथ पर 100 लोगों का होगा टीकाकरण

 


-कोविड टीकाकरण के लिए जिले में बढ़ाये गए चार और बूथ 

- जिले के 22 केंद्रों पर होगा टीकाकरण   



 देवरिया, 31 दिसंबर 2020। कोविड वैक्सीन के जल्दी ही आने की संभावनाओं के बीच उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। चौथे चरण में आम लोगों तक इसकी पहुँच की बात कही जा रही है| जिले में अभी इसकी रूपरेखा तय हो गई है । कोविड टीकाकरण के लिए जिले में चार और बूथ (टीकाकरण केंद्र) बढ़ाये गए हैं। अब 22 केंद्रों पर कोविड का टीकाकरण होगा । एक केंद्र पर एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल सहित 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र के रूप में तय किया गया था, अब इसमें पीएचसी रामनाथ देवरिया, पीएचसी चकियवां, पीएचसी सोमनाथ और पीएचसी बरहज को भी शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया वैक्सीन की डोज एक बार में तय 100 लोगों को केंद्र पर बुलाकर लगाई जाएगी । इसके लिए पहले से ही आशा-एएनएम को सूची उपलब्ध करायी जायेगी । टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरे बनाए जाएंगे । पहला रूम वेटिंग रूम होगा, जहां पर टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों को बैठाया जाएगा। दूसरा रूम वैक्सीनेशन रूम होगा, जहां पर लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। यहां पर चिकित्सकों की एक टीम स्टाफ नर्स के साथ मौजूद होगी, जहां एएनएम भी उनकी मदद के लिए मौजूद रहेंगी। तीसरा रूम ऑब्जरवेशन रूम कहलाएगा, जिसमें टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को करीब आधे घंटे तक इस निगरानी रूम में रहना होगा। सीएमओ ने बताया टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले-दूसरे चरण के लिए लोगों के नामों की फीडिंग कर रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के नामों की फीडिंग हो गई है, जिसमे कई लोगों के आवेदन दोबारा आ गए हैं । दोबारा नाम फीड न हो जाए, इसके लिए पहचान पत्र, नाम, पता, पिता का नाम और पिन कोड दर्ज किया जा रहा है। दोबारा वाले नामों की छंटाई करने को निर्देशित किया है।


पहले चरण में 12,000 को लगेगी वैक्सीन

पहले चरण में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनबाड़ी संचालिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता को लगाई जाएगी। इनकी संख्या करीब 12,000 है। दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम, मीडियाकर्मी और तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी। इन सभी की फीडिंग लगातार चलती रहेगी।

Comments